




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना के पुलिस के द्वारा कोर्ट से लाल वारंट प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण द्वारा अपने पुलिस जवानों के सहयोग से सोमवार को प्रातः कालीन गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के दसुआ गांव से पांच कोर्ट लाल वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसमें मुनेश्वर पंडित , मैनेजर पंडित , अशोक पंडित , पिंटू कुमार पंडित ,वो रोशन कुमार पंडित सभी साकीन दसुआ थाना खेसर जिला बांका बताया गया है थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सभी पहुंचे गिरफ्तार व्यक्ति को स्वास्थ्य जांच करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।