




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसरिया केसर मुख्य सड़क खेसर पंचायत भवन से कुछ दूरी पर बस के छत पर 21 वर्षीय अजूबा सोनू कुमार दास पिता चानो दास बैठा हुआ था तेज गति बस रहने के कारण ऊपर में बिजली के तार रोड के दोनों तरफ उत्तर दक्षिण खींचा हुआ था इसी दौरान सोनू कुमार दास का गण तार में फस जाने से गार्डन में गहरा जख्म होते हुए बस से नीचे गिर पड़ा स्थानीय लोगों ने घटना को देख हो हल्ला करने लगा इसी दौरान लोगों के द्वारा खेसर थाना अध्यक्ष बलबीर विलक्षण को इस घटना की सूचना दी घटना सुनते ही थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपनी सरकारी वाहन को लेते हुए एवं पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सोनू कुमार दास का दर्दनाक स्थिति देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर ले जाया गया जहां गार्डन में गहरी काटे स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें एंबुलेंस से बांका सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु का खबर सुनते ही परिवार में कोलाहल मच गया। थाना अध्यक्ष खेसर द्वारा बताया गया कि उक्त मृत युवक 21 वर्षीय सोनू कुमार दास पिता चानो दास साकिन नरहोन थाना शंभूगंज बताया गया थाना दक्ष पराई अभी बताया गया कि बस के नीचे भी इसी गांव के काफी संख्या है युवक वर्ग बैठे हुए थे जो कहीं बारात से वापस आ रहा था घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष को अभी किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।