अंधाधुंध चली गोलियां, दो व्यक्ति की हुई मौत, 

0
481



Spread the love

बिहार/समस्तीपुर। समस्तीपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है‌ हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जिले में भूमाफियाओं ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।बता दें कि समस्तीपुर जिले में पहले भी जमीन विवाद को लेकर कई लोगों की हत्या हो चुकी है। मस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के पास हथियार बंद अपराधियों ने टोटो चालक एवं टोटो पर बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय गुप्ता के रूप में की गई है, वहीं टोटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here