देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जप्त।

0
1088



Spread the love

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना कि पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि में वाहन जांच अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के नड्डा गांव के पास दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि एसपी सुशांत कुमार सरोज के दिशा निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे, जिन्हें जांच के लिए रोका गया और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा को बरामद किया गया। बरामद हथियार को जप्त करते हुए मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से कट्टा और बाइक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के बरियरवा गांव निवासी नवनीत तिवारी एवं अंशु तिवारी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। लगातार वाहन जांच अभियान से शराब तस्कर व कारोबारियों में भय का माहौल व हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here