सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार/बाँका। खेसर थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोरखडीह गांव से एक एलबीडब्ल्यू कोर्ट वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने वारंटी पंकज मंडल पिता रामविलास मंडल को गिरफ्तार न्यायालय भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के जिस भी गांव में कोर्ट वारंटी चाहे वह लाल वारंटी हो चाहे एलबीडब्ल्यू उन्हें किसी भी शर्त पर छोडा नहीं जाएगा। वह कोर्ट के नियम का पालन करें अन्यथा उन्हें गिरफ्तार कर ले भेज दिया जाएगा।