बगहा। बगहा एसपी कोठी आवास के समीप पक्के मकान निर्माण के क्रम में एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। मजदूर दो मंजिला छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी के सीना तथा हाथ में गंभीर चोट आई है। चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया है। जख्मी की पहचान नगर के मलपुरवा निवासी बिकाऊ शाह का 35 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार केसरी के रूप में हुई है। एसपी कोठी जाने वाली सड़क पर दो मंजिला इमारत की छत की ढलाई हो रही थी। उसी क्रम में करंट के झटका से मजदूर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। फिलहाल युवक के बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।