



सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुली डूमर थाना क्षेत्र बेलहर बांका मुख्य सड़क भितिया बांध के पास मंगलवार के रात्रि करीबन 10:00 बजे दो मोटरसाइकिल के टक्कर में भितिया गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू पंजीयारा सड़क दुर्घटना में काफी जख्मी हो गया। घटनाओं की सूचना परिजन को मिलते ही परिजनों द्वारा तत्काल बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका ले जाया जा रहा था जहां जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गया। जानकारी हो की रिंकू पंजीयारा अपने गांव भितीया से चेंगाखार अपने मोटरसाइकिल से निमंत्रण में भोज खाने जा रहा था की इसी विच भितिया बांध के पास घटना घट गयी मृतक तीन भाई थे बड़े भाई का नाम अमित पंजीयारा एवं छोटे भाई का नाम आनंद पंजीयारा बताया जा रहा है मृतक रिंकू पंजीयारा मंझले भाई थे शादीसुदा है दो छोटे छोटे पुत्री है माता चंद्र प्रभा देवी पिता राज किशोर पंजीयारा इस घटना को लेकर गांव के तमाम लोगों में मातम छाया हुआ है रिंकू पंजीयार बहुत ही शांत एवं सरल स्वभाव का था गांव में ही रहकर अपना बिजली के पार्ट्स का तार होल्डर बल्ब का दुकान चलाता था इनके मृत्यु हो जाने से वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है एवं रिश्तेदारों शुभचिंतकों साथी सभी लोग इस घटना को सुनकर उनके घर पर पहुंच रहे हैं एवं उनकी घटनाओं को सुनते ही सभी लोगों ने दुख व्यक्त किया दुख व्यक्त करने वालों में गौतम पंजीयारा मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश यादव पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पंचायत समिति राजेश कुमार दास मुरारी शाह चितरंजन मंडल पूर्व मुखिया विनोद मिश्रा पूर्व मुखिया जागेश्वर मरांडी इसके अलावे भी शुभचिंतकों ने रिश्तेदार साथी दोस्त लोगों ने भी इस घटना पर काफी दुख व्यक्त किया एवं अमृत आत्मा के शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की।