सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमतुआ गांव निवासी कैलाश यादव पिता बासुकी यादव का सादी हिंदू रीति रिवाज के साथ फूली डूमर थाना क्षेत्र ग्राम उर्दू बारी के निवासी इंद्रदेव यादव की पुत्री वर्षा कुमारी उम्र 21 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों में मधुर संबंध रहने के उपरांत एक पुत्र का जन्म हुआ। जिसका नाम सौरभ कुमार उम्र 1 वर्ष बताया जा रहा है। कैलाश यादव दिल्ली में रहकर बिहार मजदूरी का कार्य किया करता था। इसी बीच कैलाश यादव की पत्नी वर्षा कुमारी उर्दवारी गांव चली आई थी। जहां पर गांव के ही श्रीकांत यादव पिता भूरा यादव द्वारा वर्षा कुमारी को अपहरण करते हुए कोलकाता लेकर चला गया। घटनाओं की जानकारी जब परिजनों द्वारा कैलाश यादव को दिया गया तो जानकारी प्राप्त होते ही कैलाश यादव अपना घर वापस आया और पत्नी के अपहरण के संबंध में फुली डूमर थाना में एक लिखित आवेदन देकर उद्वारी गांव निवासी श्रीकांत यादव के विरुद्ध एक लिखित आवेदन दिया। और अपनी पत्नी सहित बच्चों को बरामद करने की गुहार लगाई। कैलाश यादव द्वारा आवेदन में दर्शाया है कि किया घटना 15 अक्टूबर 2024 की है आवेदक कैलाश यादव द्वारा आवेदन में दर्शाया है कि श्रीकांत यादव के द्वारा छठ पूजा में ही मेरी पत्नी को गांव लाकर घर में कैद करके रखा हुआ है। और मुझे धमकी देता है कि अगर तुम ससुराल आया तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। मैं भयभीत हूं श्रीकांत यादव काफी मन बधू और अपराधी विचार का है। आवेदक द्वारा 25 नवंबर 2024 को फुली डूमर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पत्नी वर्षा कुमारी एवं 1 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को बरामद करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया कि आवेदन के आलोक में जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी उर्दू बारी गांव में वर्षा कुमारी श्रीकांत यादव के घर में मौजूद होगी तो निश्चित तौर पर पुत्र सहित वर्षा कुमारी को बरामद कर लिया जाएगा और उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।