सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गुरुवार को दिन के लगभग 2:00 बजे फूललीडुमर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को होने वाले एकमात्र पंचायत तेलिया पहाड़ में पैक्स की तैयारी का जानकारी लेने पहुंचे। फुल्लीडुमर इस दौरान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के द्वारा प्रखंड के सभा भवन में बनाए गए मत गन्ना केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड के वीडियो कृष्ण कुमार भी साथ थे निरीक्षण करने के बाद अनुमंडल लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वीडियो के कक्ष बेस में वीडियो कृष्ण कुमार के साथ बैठक करते हुए 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को होने वाले तेलिया पहाड़ पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई प्रकार के दिशानिर्देश दिए इनके द्बारा यह भी बताया गया कि कल होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर कल कर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केदो पर पुलिस बल पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के मौजूदगी में शांतिपूर्ण मतदान कराई जाएगी साथ ही मतदान समाप्त होने के बाद प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में शुक्रवार को ही मतगणना कराई जाएगी मतगणना के समय भी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनके द्वारा यह भी बताया गया की मतगणना कक्ष के चारों तरफ 144 धारा लागू रहेगा साथी मतगणना कक्ष से असमर्थों की भीड़ 500 मीटर से दूरी पर रहेंगे।