सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। प्रखंड के डलवा मोर चौक पर जन जाग्रति मंच पटना के कलाकारों द्बारा दक्षिण विहार ग्रामिण बैंक शाखा खेसर के प्रबंधक चन्द्रवीर पासवान के निर्देश के आलोक में।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को बैंक से मिलने वासी हर सुविधा के संबंध में जानकारी देने का कार्य कराया गया। इस मोके पर उपस्थित प्रबंधक चन्द्रवीर पासवान ने बताया की बैंक से मिलने बाली निम्न प्रकार की सुविधा खाता धारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन योजना पेंशन योजना किसान सम्मान योजना पाने वाले खातेधारी के सी सी ऋण ले सकते हैं। जन धन योजना की लाभ खाते में नोमनी जोडवाने आदी अन्य प्रकार का लाभ उठा सकते हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्बारा लोगों को बैंक से संबंधित हर बातों की जानकारी दी गई। कलाकार सन्नी कुमार आशीष कुमार पल्लवी कुमारी नंनदन कुमार के अलावे वित्तीय साक्षरता सलाह कार बांका विवेक कुमार भी इस कार्य क्रम उपस्थित थे।