




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में औचक निरीक्षण डीसीएलआर सादिक अख्तर ने किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी ,ओपीडी, लेबर रूम,लैब, शौचालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई,प्रसव गृह, बेड की साफ सफाई, प्रसव के लिए भोजन समेत अन्य वार्डों का गहण जांच पड़ताल किया। उन्होंने सीएचसी के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजां की सुविधा के लिए एक-एक चीज का मूल्यांकन किया। इस दौरान सभी कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी में तैनात थे।वही अस्पताल की व्यवस्था और परिसर में साफ सफाई से वे काफी संतुष्ट दिखे।
निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद ने डॉक्टर रेसिडेंस ,होमगार्ड, स्टोर रूम ,डेंटल असिस्टेंट सहित गायनेकोलॉजिस्ट महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग डीसीएलआर से की इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद,डॉक्टर मेराजुल हक, डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक सुशांत कपूर, लेखपाल राहुल कुमार झा, रविंद्र कुमार शर्मा, अभय चौबे, परवेज आलम और हॉस्पिटल के जीएनएम एएनएम समेत सभी स्टाफ मौजूद रहें।