




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। प्रखंड के सभी पंचायत में 21 नवंबर से 28 नवंबर 2024 से पूर्व पूर्व से घोषित स्थान पर किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन कुमार चौधरी द्वारा देते हुए बताया कि तेलिया पहाड़ पंचायत में पंचायत भवन प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें एटीएम मयंक कुमार एवं किसान सलाहकार सदानंद के अलावे दर्जनों किसान उपस्थित थे। ए टी एम मयंक कुमार ने बताया की कैथा एवं पथडडा पंचायत में 22 नवंबर को केंदुआर एवं सादपुर पंचायत में 23 नवंबर को दक्षिण कोझी एवं उत्तरी कोड़ी पंचायत में 25 नवंबर को राता एवं खेसर पंचायत में 26 नवंबर को फुल्लीडुमर एवं भितिया पंचायत में 27 नवंबर को किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा इस चौपाल में किसानों को अवशेष प्रबंधन बीजों उपचार मिट्टी की जांच जैविक खाद की उपयोगिता मोटे अनाज की उपयोगिता आदि आदि अन्य प्रकार की जानकारी किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को दिया जाएगा।