




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। बांका जिले के अंतर्गत फूली डूमर थाना क्षेत्र के लौंडिया गांव में गुरुवार को दिन के लगभग 11:00 दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के जितेंद्र कुमार पिता सीताराम यादव जख्मी हो एवं जितेंद्र कुमार के भांजा पीयूष कुमार एवं माता मीना देवी जख्मी हो गई। सभी जख्मी फूली डूमर थाना पहुंचे जहां थानाध्यक्ष ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में चिकित्सा कराने के बाद आवेदन देने को कहा गया। चिकित्सा कराने के बाद जख्मी जितेंद्रर कुमार ने दिये गये आवेदन में दर्शाया है की मैं आलू लगाने गया था तो देखा की मेरे विपक्षी लोगों द्बारा समरसेबुल चलाकर मेरे खेत पटा दिया गया है। जब कहने गयो तो सुबोध सिंह अखिलेश सिंह अवधेश सिंह दीपक सिंह मिथुन सिंह विक्रम सिंह रुपेश सिंह खुश्बू देवी अंकित सिंह निलेश सिंह युगल सिंह सभी साकीन कैसा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया सभी लोके द्बारा मेरे साथ तथा मेरा भांजा पियुष कुमार मेरी मां मीना देवी मेरे पिता सियाराम यादव पर लाठी डंडा से लैस होकर मार पिट करते हुए जख्मी कर दिया इस संबंध में जब थानाध्यक्ष बबलू कुमार से जान कारी ली गयी तो बताया की आवेदन मिला है घटना का सही पता लगाते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।