सर्प दंश से 16 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक, किशोरी की अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलज।

0
710



Spread the love

बगहा। बगहा नगर के सीताराम आश्रम के समीप तिवारी टोला मोहल्ला में शनिवार की रात्री में एक 16 वर्षीय किशोरी निभा कुमारी को घर में अचानक सर्प ने डंस लिया। किशोरी के शोर गुल के बाद परिजनों ने आनन फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपस्थित चिकित्सक डा. विजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि जिस वक्त पीड़िता को अस्पताल लाया गया था उस वक्त वह बेहोश थी। कडी मशक्कत के बाद वह होश में आई। परिजनों के अनुसार उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया था। फिलहाल इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है लेकिन इलाज अभी भी जारी है। पीड़िता की बहन ने बताया कि निभा का घर ढोलब्जवा है। वह यहीं पर मेरे साथ रहती है देर रात हम लोग घर के अंदर थे। चावल निकलने के दौरान द्राम में हाथ डालने पर अनुमान लगा कि सांप बैठा है। जैसे ही हाथ बाहर निकाली तो सांप द्राम से निकल कर मेरे पैर में काट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here