




बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 के बहुअरवा में हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गए है। घटनास्थल पर पहुँची चौतरवा थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बेतिया की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्ति को ठोकर मरते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर चौतरवा की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को ठोकर मरते हुए मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। ट्रक व चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वही दोनो घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी बबलू पटेल व राहुल पटेल के रूप में हुई है। दोनो घायलों का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।