दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग हुए जख्मी।

0
673



Spread the love

बगहा। शनिवार की देर रात बगहा नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ला में पुरानी रंजिश को लेकर हुई दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और तू तू मैं मैं होते होते मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें दो महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 इमरजेंसी पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक डां.पुष्प राज ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया। वही चिकित्सक ने बताया कि घायलों में संदीप राम, पिंकी कुमारी, विन्दा देवी, मोहन राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद सब खतरे से बाहर हैं। वही घायल संदीप राम एवं मोहन राम को सिटी स्कैन कराने की सुझाव दिया गया है। सिटी स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद ही स्थिति के बाद इलाज किया जाएगा। दोनो के सिर में गम्भीर चोट एवं जख्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here