लालबेगिया पुल का एप्रोच हुआ ध्वस्त यातायात हुआ बाधित

0
2094



Spread the love

मोतिहारी। ढाका से मोतिहारी को जोड़ने वाली ललबेगिया पुल क़े अप्रोच क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है। बता दे कि वन वे पर कार्य किया जा रहा था, इसी बिच एक ट्रक आकर फंस गई जिसके कारण चार पहिया व तीन पहिया वाहन का रास्ता अवरुद्ध हो गया। बमुश्किल बाइक ही निकल पा रही थी। फसे हुए ट्रक को किनारा कर आवागमन बहाल करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एप्रोच ध्वस्त होने के कारण पुल के दोनो तरफ भारी जाम लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here