




बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| सिविल सर्जन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, डॉक्टर मेराजुल हक, स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद ,विनय कुमार तिवारी एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया।इस दौरान मझौलिया और अहवर शेख स्थित निजी क्लिनिक , दवा दुकान , अल्ट्रासाउंड, और जाँच घर का निरीक्षण किया गया ।
अहवर शेख स्थित जर्मनी होम्योपैथिक एवं बैधी क्लिनिक को अवैध रूप से संचालित होने के कारण शील किया गया । साथ ही अन्य को सख्त हिदायत देते हुए अपने-अपने निर्धारित डिग्री के अनुसार कार्य करने की चेतावनी दी गई।