बगह। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के बजाडा गांव में हुई दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों के परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया जिसका उपस्थित चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने उपचार किया। उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बताया कि दो व्यक्ति की स्थिति सामान्य है व एक को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जी एम सी एच रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुरानी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है जिसमें महँथ चौधरी पिता जगन चौधरी महंथ चौधरी के पत्नि मालती देवी पुत्र करण चौधरी पुत्री सरोज कुमारी ने पुरानी विवादी को लेकर घर बनने के क्रम में हीरालाल साह के पुत्र मुन्ना साह संतोष साह व मुन्ना साह के पुत्र राकेश साह ने आवाज़ उठाई कि विवाद सुलझ जाएगा तो नापी कराकर अपना घर बनाना लेकिन नहीं मानते हुए विवाद हो गया। सभी घायल व्यक्ति की पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के बजाडा गांव के वॉर्ड संख्या 13 निवासी हीरालाल साह के पुत्र मुन्ना साह संतोष साह व मुन्ना साह के पुत्र राकेश साह के रूप में हुई है।