कोरोना संक्रमण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी में तैयारीयां हुई तेज।

0
767

मधुबनी/संवाददाता। सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट_____

बगहा/मधुबनी। देश में बढ़ते कोविड 19 को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी में तैयारी तेज कर दी गई हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 आनंद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएचसी में साप्ताहिक बैठक किया गया। जिसमें कोरोना से संबंधित सभी एएनएम को विशेष जानकारी दी गई। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ0 आनंद कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल कोरोना से निपटने के लिए तैयार है। हम सभी को तैयार रहना है। उन्होंने बताया कि, कोरोना संबंधित प्रचार प्रसार, कोविन्ड से बचाव आदि पर लोगो को समझना भी जरूरी हैं। वही बीएचएम हिरामन चौधरी ने बताया कि, एनसीडी, आई डी एस पी तथा नियमित टीकाकरण पर भी विशेष चर्चा की गई। ऊक्त बैठक में यूनिसेफ के बीएमसी संतोष सिंह राठौर, स्वास्थ कर्मी पवन वर्मा, अजय प्रताप कुशवाहा, सहित सभी एएनएम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here