मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड में मोहद्दीपुर पंचायत के खैरवा टोला में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों के बीच समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह ने वस्त्र , खाद्य सामग्री आदि वितरित कर मानवता को जागृत करने का प्रयास किया है । उन्होंने बताया कि दिन दुखियों की सेवा करना ईश्वर सेवा के समान है । संकट के समय सेवा करना और दुःख दर्द बाटना सच्ची मानवता है । राहत सामग्री पाकर पीड़ित परिवारों ने आभार जताते हुए आशीष दिया है।