भूमि विवाद में हुई मारपीट, एक गंभीर रूप से जख़्मी।

0
825



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट पंचायत स्थित वार्ड नं 12 में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां स्थानीय सरपंच की मौजूदगी में पंचायती के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फरसा व लाठी डंडे से वार कर दिया।जिसे एक व्यक्ति का सर फट गया।सरपंच भौचक रह देखते रह गए।इस मार पिटाई में समतुल्लाह अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका एक हाथ टूट गया तथा सर फट गया। जिसको इलाज के लिए मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।सरपंच ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों को सुलह करने के लिए बुलाया गया था।उसी क्रम में मनान अंसारी,कलाम अंसारी वगैरह दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे फरसा से धावा बोल दिया।जिसमें समतुल्लाह अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये।इस बावत समतुल्लाह अंसारी ने थाना में आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है।दिये गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मैं मनान अंसारी का जमीन 15000 रुपया में बंधक लिया था।जो जमीन उनको वापस कर दिया परन्तु मेरा दिया हुआ रेहन का पैसा नही लौटा रहा था।जिसको लेकर सरपंच के यहां पंचायती हो रही थी।उसी दौरान मनान और कलाम द्वारा उग्र होकर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है।आवेदन मिलते ही जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here