वैशाली/बगहा/। वैशाली थाना कांड संख्या 508/22 की अपहृता को वैशाली पुलिस ने वाल्मीकि नगर थाना पुलिस के सहयोग से वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लव-कुश घाट गांव से बरामद किया है। वैशाली थाना से आए एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र के चिंता मणिपुर गांव से नाबालिक लड़की को शादी के नियत से अपहरण कर के वाल्मीकिनगर लाया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली थाना से आए एसआई धर्मेंद्र कुमार एव वाल्मीकिनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह के सहयोग से लव कुश घाट से बरामद कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई हेतु वैशाली पुलिस अपने साथ युवती को ले गई है। इस कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू सहनी पिता स्वर्गीय सुखाड़ी सहनी ग्राम चिंता मणिपुर थाना वैशाली को मौके से गिरफ्तार कर वैशाली पुलिस अपहृता लड़की के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गई है।
शादी की नियत से अपहृत युवती बरामद।
-
RELATED ARTICLES