बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज व परसा मुख्य मार्ग के सिकटी नदी पुल के समीप हुई दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक जख्मी हो गए है। वही एक घायल व्यक्ति नगर थाना के परसा गांव निवासी बताया गया है। जिसे मामूली चोटे आई है। इलाज के बाद अपने घर चला गया। दूसरा अवरहिया गांव निवासी 40 वर्षीय अनिल शाह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल को सूचना देते हुए एंबुलेंस से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर नदीम अख्तर और डॉक्टर चंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।