बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बाँसी चौक पर स्थित दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा एक कपड़ा के दुकान से नगद समेत लाखों रुपये का कपड़ा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। वही सूचना पर पहुँची धनहा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गोबरहिया गांव निवासी सुंदर साह की कपड़ा का दुकान बासी चौक पर हैं। रोज की भांति दुकान बंद कर सुंदर साह घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुँचा तो दुकान का सटर टूटा हुआ था। जब दुकान चेक किया गया तो, दुकान से करीब लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा तथा 12 हजार रुपये नगद दुकान से गायब थे। सुंदर साह ने बताया कि, इसकी सूचना थाने को दे दी गई है। वही मौके पर पहुँचे एएसआई पंकज सिंह ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही हैं।