मोटरसाइकिल की ठोकर से किसान की हुई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

0
903

प्रितम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट

लौरिया। खेत से सोहनी कर वापस घर लौट रहे किसान को पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार चालक ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। परिजन और आसपास के खेतों में कार्य कर रहे अन्य किसान घायल व्यक्ति को लौरिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफरोज ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया अस्पताल रेफर कर दिया। इधर परिजन जब गवर्मेंट अस्पताल पहुंचे, तब तक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। इधर मृतक की पत्नी मीना देवी बिना पोस्टमार्टम कराए ही पति के शव को घर ले आईं। वहीं मोटरसाइकिल सवार चालक अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया। जिसे ग्रामीण मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखे हुए हैं। मृतक की पहचान धोबनी पंचायत के मलाहीटोला गांव के स्वर्गीय गोसाई राउत के पुत्र सरल राउत के रुप में हुई है। विदित हो कि सरल रामनगर लौरिया मार्ग में स्थित धोबनी ढाला के समीप अपने खेत में से सोहनी कर के घर लौट रहे थे। लौरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार चालक ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया था।
मृतक मजदूरी के साथ अपने एक छोटे से जमीन पर खेती भी करता था। उसे तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं, जिसमें उसने दो पुत्रियों की शादी कर दी थी।दो पुत्र नीरज कुमार उम्र करीब 16 वर्ष एवं धीरज कुमार उम्र करीब 10 वर्ष तथा पुत्री पिंकी कुमारी उम्र करीब 14 वर्ष अभी छोटे छोटे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here