नेशनल पब्लिक स्कूल & ईमेज कोचिंग सेंटर में फीता काटा कर धूम धाम से संपन्न हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।

0
928

Spread the love

गोबर्धना से जेत्त्रा प्रताप ओबेरॉय की रिपोर्ट।

गोबर्धना/पश्चिम चंपारण गौनाहा प्रखण्ड के अंतर्गत डरौल पंचायत के हरदी बेलहवा के नेशनल पब्लिक स्कूल और ईमेज कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केक काट कर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। इस कार्य को देखते हुए जनता यू के जिला मीडिया परभरी संजय निषाद ने 500 सौ रुपए इनाम दे कर बच्चो का मनोबल बढ़ाए।इस संस्था के डॉयरेक्टर लाल बिहारी चौधरी को काफी सराहना भी किया। और धन्यवाद भी दिए। इस स्कूल में समय समय पर बच्चो के विकास को लेकर कार्यक्रम होते रहता हैं। जिसमे डायरेक्टर लाल बिहारी चौधरी को कहना है कि बच्चों को सही शिक्षा देना है तो शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम खेलकूद आदि में हमेशा बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। एवं अभिभावकों को हमेशा मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। विद्यालयों के कार्यक्रम में हिस्सा बनने के लिए इसमें सभी के वर्गों के बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर सम्मानित किया गया। एवं विद्यालय के प्रिंसिपल निर्मल सर, सीताराम सर, कल्पना कुमारी, उपेंद्र सर ,राजन सर, रितु कुमारी, संध्या कुमारी, सावित्री कुमारी, उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिभावक गण वहां पर उपस्थित थे। सभी समान अभिभावकों के हाथों द्वारा बच्चों को दिलाया गया। जिसमें अभिभावक गण में एक अलग ही अंदाज का उत्साह देखने को मिला।डायरेक्टर लाल बिहारी चौधरी को सराहना भी किए और धन्यवाद भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here