सात निश्चय नल-जल में अनियमितता को लेकर लोगों में आक्रोश, दर्जनों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।

0
726

जेत्त्रा प्रताप ओबेरॉय की रिपोर्ट_________

बेतिया/चनपटिया। खबर पश्चिमी चंम्पारण जिला के चनपटिया प्रखंड के माघिया राज़ पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड नं- 8 का मामला सामने आया हैं, कि जहां आपको बताते चलें,कि जहां इस पंचायत के गोनौली वार्ड नं- 8 के अंतर्गत सात निश्चय नल जल अनियमितता को लेकर के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण लोगों के द्वारा किया गया। सात निश्चय नल जल अनियमितता को लेकर के स्थानीय ग्रामीण लोगों ने मोर्चा को खोला मौके पर दर्जनों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन स्थानीय ग्रामीण प्रदर्शनकारियों लोगों ने यह बताया कि विगत छः वर्ष पूर्व सात निश्चय नल जल योजना के अंतर्गत कार्य को धरातल पर किया गया था वहीं इस मामले के संदर्भ में 19 लाख रुपए के एस्टीमेट प्रोजेक्ट से कार्य को कराया गया था।जहां धरातल पर कार्य किया गया। लेकिन अभी तक नल में जल नहीं मिला विगत 6 वर्षों से सिर्फ पानी का टंकी लगा हैं लेकिन पानी का सप्लाई अभी तक नहीं हो पाया हैं। हमारे वार्ड सदस्यों के द्वारा पूर्व में इस योजना के रुपए को इन लोगों ने बंदरबांट किया साथ ही साथ कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया गया। पानी का टंकी लगा हुआ था। जो कि हवा एवं आंधी-तूफान आया तो 30 फीट ऊपर से नीचे में पलट गया था जिससे घायल होते होते कुछ लोग बच गए इसका कोई मरम्मत हो रहा हैं नहीं पानी का सप्लाई हो नहीं रहा हैं इस मामले के संदर्भ में हमें लोगों के द्वारा मौखिक रूप से सूचना किया एवं ज्ञापन आवेदन लिखित रूप से दिया अभी तक इस मामले के संदर्भ में कोई जांच नहीं किया जा रहा हैं इस मामले के संदर्भ में अपना ध्यान रखें एवं इस मामले की जांच करें। जहां मौके पर दर्जनों लोग ने किया विरोध प्रदर्शन आक्रोशित लोगों ने बताया कि सात निश्चय नल जल अनियमितता को लेकर के वार्ड सदस्य एवं प्रखंड अपना ध्यान नहीं कर रहा हैं लिखित रूप से आवेदन दिया जा चुका हैं जहां अभी तक इसका जांच नहीं हो रहा हैं जहां मौके पर सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन प्रदर्श प्रदर्शनकारियों ने कहा कि करेंगे अनशन प्रदर्शनकारियों में सुरेश ठाकुर,रामाकांत ठाकुर,ऊधो साह, यादव पव्हारी यादव शहजाद आलम नईम अंसारी के साथ दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here