


जेत्त्रा प्रताप ओबेरॉय की रिपोर्ट______
बगहा/रामनगर। रामनगर प्रखंड कें अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें, कि जहां
मध-निषेध अभियान के तहत रामनगर थाना के नेतृत्व में प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हुआ, इस घटना के बाद शराब कारोबारियों में दहशत का हैं माहौल जहाँ जिला से उड़न दस्ता टीम औंर रामनगर थाना के सयुंक्त छापेमारी किया गया
प्रखंड मे तीन जगहों मे यह अभियान चलाया गया रामनगर के ढंगरटोली,मधुवनि औंर गौंन्द्रफ़्रॉर्म फार्म गाँव मे छापेमारी किया गया। जहां 200 लीटर अर्धनिर्मित महुआ मीठा घोल नस्ट किया गया। साथ ही साथ बनाने वाले सामग्री को भी नस्ट किया गया।
ढंगरटोली से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।
औंर मधुवनी से 05 लीटर बरामद किया गया। पुलिस की छापेमारी अभी जारी हैं। सुचना के आधार जगह जगह छापेमारी चल रहा हैं।