चौतरवा धोबिया साधु कुटी परिसर में डीलरों ने स्व0 श्रीकांत लाभ की मनाई पुण्यतिथि।

0
897

बगहा। बगहा एक प्रखंड के डीलर संघ के सदस्यों ने धोबिया साधू कुटी परिसर चौतरवा में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के पूर्व प्रदेश महा मंत्री स्व0 श्रीकांत लाभ की छठी पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किये। संघ के अध्यक्ष इन्दल राम व सचिव किशोर राम ने उनके कार्यों को याद किया। डीलरों के विभिन्न मांग को लेकर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ी। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के डीलर क्रमशः मदन मोहन प्रसाद, श्रीराम राम, जमादार राम, सुरेश राम, ललन राम, जहांगीर आलम, हेमराज प्रसाद, संतोष प्रसाद, राजेश राम, लखन चंद्र बाला समेत दो दर्जन डीलर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here