बगहा। नगर में हर साल की भांति इस साल भी श्री काली स्थान में गणेश पूजा के सदस्यों के द्वारा पूजा का अयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारीया पूर्ण हो चुकी है। इस पूजा की तैयारियों को लेकर सदस्यों के द्वारा पूरे एक महीने लगातर मेहनत किया हैं। पूजा के सदस्यों के द्वारा बताया गया की दो साल पूजा को नही मनाया गया था। लेकिन भगवान के कृपया से अभी सब कुछ ठीक हैं। तो पूजा के सदस्यों के द्वारा पूजा मानने का निर्णय लिया गया। गणेश पूजा के सदस्य मिक्की पाण्डेय और राजा दास ने बताया कि श्री गणेश पूजा बगहा नगर में 9वर्षों से मनाया जाता हैं यह 10 वा साल हैं।