बगहा। बगहा एक प्रखंड के सलाहा बरियरवा पंचायत के बरियरवा गांव में वार्ड नम्बर 11 एव 12 में नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इस बावत पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था नही रहने के कारंण कई वर्षों से मुख्य सड़क पर लोगों के घरों का पानी बहता था। जिसके कारण आवागमन में काफी परेशांनी होती थी। पंचायत चुनाव के दौरान ही उन्होंने वादा किया था कि शीघ्र ही नाला निर्माण कराएंगे। सो 15 वे वित्त आयोग से पंचायत के वार्ड नंम्बर 11 व 12 से गुजरने वाले गांव के मुख्य सड़क के बगल से नाला निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है। वही वार्ड सदस्य संतोष साह व लहवर यादव ने बताया कि उक्त सड़क में सालों भर कीचड़ भरा रहता था। हल्की बारिश होने पर सड़क पूरी तरह नाला में बदल जाता था। वर्षों से उपेक्षित उक्त नाला निर्माण से ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान हो जाएगा।