झपट्टा मार गिरोह हुए सक्रिय, बगहा में मंगलसूत्र लेकर भागने का लाइव वीडियो।

0
1353

बगहा। बगहा नगर के पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप मंदिर से लौटते हुए एक महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया। घटना मंगलवार की शाम 5 बजे की है। झपटने वालों का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो बदमाश बाइक से आते हैं, महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर चलते बनते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महिला के साथ जा रहे उसके बेटे ने दोनों बदमाशों का पीछा करते दिख रहा है। लेकिन बाइक सवार तेजी से भाग निकलते हैं। हालांकि महिला या उसके परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिया है। महिला के पति धर्मेंद्र राव ने बताया कि पत्नी तीज व्रत पर मंदिर से पूजा करके लौट रही थी। इसी दरमियान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिए है। क्योंकि इससे पहले दुकान में एक बार चोरी हुई थी। जिसकी सूचना देने पर पुलिस वालों के द्वारा काफी परेशान किया गया। उल्टे सीधे सवाल पूछे गए। सब कुछ होने के बाद भी चोरी का उद्भेदन नहीं हुआ। इसी कारण से इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस मामले में पटखौली थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष राम लखन सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना प्राप्त नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here