प0 चंपारण/बेतिया। विहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के द्वारा चम्पारण विवाह भवन बेतिया मे एक दिवसीय मिलन समारोह एवं बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक सुरक्षा, महंगाई भत्ता,यात्रा भत्ता, वेतनमान व नियमितीकरण की मांग पर चर्चा की गई ।इधर जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी श्री अरविन्द मणि तिवारी ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए विभिन्न कार्यों जैसे चुनाव,राशन-किराशन, बाढ़ सर्वेक्षण ,विभिन्न विकास योजनाओ का क्रियान्वयन तथा ससमय भुगतान आदि को ससमय निष्पादित कर लिया जाता है | परन्तु सरकार के द्वारा आज के इस भयंकर कमरतोड़ महंगाई के दौर में भी अति अल्प मानदेय का भुगतान किया जाता है जिसके कारण हमलोग काफी मानशिक और आर्थिक दबाव में अपना जीवन -यापन कर रहे है।जो की सरकार के द्वारा हम सभी कर्मियों के साथ सौतेला ब्यवहार जैसा प्रतित होता है। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष संजय सिंह,जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी अरविन्द मणि तिवारी, पुन्नू कुमार ,सुशील कुमार,अजय राय,सुबास सहनी, रामु कुमार,कौशल कुमार आदि।