ठकराहा से गुलबसर अंसारी की रिपोर्ट__
बगहा/ठकराहा। में एक प्रेमी ने महिला प्रेमिका की अश्लील वीडियो बना कर सार्वजनिक कर दिया है। जिस पर पीड़ित महिला ने ठकराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी युवक फरार है। मामला ठकराहा थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत क्षेत्र का है, जहां एक विवाहित महिला से क्षेत्र के राजन यादव नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें युवक रात के अंधेरे में महिला के घर आकर उससे शारीरिक संबंध बनाया करता था।युवक ब्लैकमेल करने के नियत से वीडीओ काल पर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है। यह वीडियो ठकराहा थाना क्षेत्र के अलावा जिला समेत कई राज्यों में वायरल हो रही है, जिससे महिला की इज्जत तार-तार हो रही है। वीडीयो वायरल होने के बाद महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है तथा आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रही।हालांकि पीडीता के द्वारा थाने मे दी गई लिखित आवेदन मे दर्शाया गया है कि युवक राजन यादव ने उसके बेटे को अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ जबरन कई बार दुषकर्म किया और वीडीयो कालिंग कर अश्लील वीडीयो बनया गया जब महिला ने उसके द्वारा किये गये कृत्य का विरोध किया तो युवक के द्वारा सोशल मिडिया पर महिला का अश्लील वीडीयो वायरल कर दिया गया। महिला के द्वारा यह मामला बीते नवम्बर माह का बताया जा रहा है।लेकिन दो सप्ताह से महिला का अश्लील वीडीयो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।