


बिहार/अररिया। बिहार में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्या की खबरें सामने आती रहती है, किन्तु लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।जो देश भर के तमाम पत्रकारों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। जबकि इसी दौरान बिहार के अररिया में एक और घटना सामने आ गई जहां अररिया से दैनिक जागरण के पत्रकार विमल मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।वही इस हत्या से नाराज प0 चम्पारण के नारायणी प्रेस क्लब बगहा ने घोर निंदा किया है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है।साथ ही पत्रकार के परिजनों को मुआवजे और सरकारी नौकरी की भी मांग किया गया है। नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार बिमल मंडल को घर से बुलाकर अपराधियों ने हत्या किया है जो प्रशासन के कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।साथ ही अपराधियों में कहीं न कहीं पुलिस का खौफ नही दिख रहा है, अन्यथा इस प्रकार की घटना नही होती।वहीनारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कड़े शब्दों कहा कि सरकार इस दिशा में त्वरित हस्तक्षेप करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी व पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में ठोस पहल के साथ मृत पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की शीघ्र कार्रवाई करें।