


बगहा/मधुबनी। मधुबनी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मधुआ में आयोजित पांच दिवसीय महादेव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पहुंचे,पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिष्यगण तन,मन धन से समर्पित होकर महादेव की पूजा करहे हैं।यज्ञ के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्राचार्य ने मधुआ के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत राय,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला पार्षद जितेंद्र गुप्ता,पिपरासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र पटेल, संतोष राय ,संतोष मिश्रा, दिनेश राय आदि धर्म रक्षा हेतु श्रद्धा पूर्वक समर्पित हैं जो काफी प्रसंसनीय है।पूर्व प्राचार्य ने बताया कि वाराणसी से पधारे श्रेष्ठ विद्वान,आचार्य नीरज शांडिल्य के नेतृत्व में ऋषिकेश मणि,संदीप पांडे,राम नारायण ओझा,विजय नंद चतुर्वेदी,पंडित गुड्डू एवं रुपेश त्रिपाठी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण,ग्राम भ्रमण एवं सायंकाल पंचांग पूजन मंडप पूजन के साथ सभी तरह के अधिवास का आवाहन करते हुए विधिवत निर्विघ्न यज्ञ करा रहे हैं।जिससे क्षेत्र का वातावरण नमः शिवाय मय हो गया है।
गुरुजी ने बताया कि शिव सभी विद्याओं के देवता हैं विशेषकर सावन माह में जो विद्यार्थी भगवान शिव की आराधना, उपासना,अर्चना से अपने दिन का आरंभ करते हैं- शिक्षा,परीक्षा के समय उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। शिक्षार्थियों का विद्या,बल बढ़ता है “ज्ञानार्थी शिवं पूजयेत् शास्त्रों में कहा गया है कि ज्ञान की चाह वाले लोगों को शिव शंकर की पूजा करनी चाहिए।गुरुजी ने अपने संकल्प पर्यावरण सुरक्षा को क्रियान्वित होते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की,यज्ञ प्रारंभ होने पर प्रांगण में पीपल वृक्ष लगाया गया एवं अन्य वृक्षों को पुर्णाहुति के दिन लगाने के लिए उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया है।