मधुबनी से सफारुदीन अंसारी की रिपोर्ट..
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के तमकुहा पंचायत के तमकुहा शिव मंदिर परिषर से सोमवार को 1008कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाला गया, एवं जल भर कर शिव जी पर जलाभिषेक किया गया। जानकारी के अनुसार शिव मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा चलकर तमकुहा, दौंनहा, धनहा होते हुए धनहा गंडक नदी तट पर पहुँचा। जहाँ जल भरा गया। एवं पुनः मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक किया गया। कलश यात्रा में शामिल धर्म जागरण के समन्यवयक संत रविदास ने बताया कि, सावन की सोमवार को पावन माना जाता है। इस अवसर पर भक्तों द्वारा हजारों की संख्या में पहुँचकर जलाभिषेक किया गया। वही कमेटी सदस्य हीरा बिन ने बताया कि, सात दिन रामलीला के उपरांत 28 तारीख को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। ऊक्त अवसर पर समाजसेवी धनंजय पांडेय, सरपंच मदन यादव, सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।