जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में 26 अगस्त को जॉब कैम्प का होगा आयोजन।

0
600

बेतिया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा दिनांक-26.08.2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी), बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है। जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार- सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 26 अगस्त, 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव एजुकेशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भिवाड़ी, राजस्थान, मानसेर, हरियाणा में स्मार्ट फोन असेंबली ऑपरेटर, लाईन असेंबलर, असेंबली ऑपरेटर, सहायक के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-980 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इसी तरह बिग बास्केट द्वारा हैदराबाद में डिलेवरी पार्टनर पद पर कार्य करने हेतु कुल-50 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर मानदेय सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here