मझौलिया में पदस्थापित राजस्व अधिकारी ने संभाला सीओ का पदभार, अंचल कर्मियों को पढ़ाया कर्तव्य निर्वहन करने का पाठ।

0
976

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया अंचल कार्यालय में बतौर राजस्व अधिकारी पदस्थापित ओमप्रकाश सिंह ने अंचलाधिकारी पद पर अपना योगदान देते हुए काम काज संभाला। पदभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी अंचल कर्मियों से रूबरू होते हुए कर्तव्य पालन का पाठ पढ़ाया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अंचल में आए फरियादियों की हर हाल में फरियाद सुनी जानी चाहिए।

फरियादियों के आवेदन का नियमानुसार निराकरण होना चाहिए। उन्होंने अंचल कर्मियों को चेताया की फरियादियों की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि विवादों की समस्या को खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अंचल के अंतर्गत आने वाले कार्यों का निपटारा पूरी पारदर्शिता एवं न्याय संगत तरीके से निदान करना ही उनका लक्ष्य होगा तथा प्रखंड क्षेत्र में अमन चैन की स्थापना व विधि व्यवस्था कायम रखने में वे अपनी हर संभव कोशिश करेंगे।उन्होंने स्पष्ट कहा कि फरियादी अपनी समस्या लेकर सीधे अधिकारी से संपर्क करें। कार्यालय में आकर मिले उनकी समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा। बिचौलियों और दलालों के माध्यम से आने वाले फरियादियों का कार्य नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव, समेत अंकित कुमार, पिंटू कुमार ,अभिज्ञान कुमार, साहेब कुमार, प्रिंस कुमार, रिंकू कुमारी ,संगीता कुमारी, आनंद मोहन कुमार आदि राजस्व कर्मचारी प्रधान लिपिक अभय कुमार लिपिक रामू उड़ाव विकास कुमार , नाजिर अमित कुमार ,अमीन विभा कुमारी अमजद आलम आदि उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here