मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के मधुआ कोइरिटोला में गुरुवार की दोपहर आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया है। आगलगी की घटना में लाखों का समान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार मधुआ गांव निवासी विनोद गुप्ता के घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गया। और देखते ही देखते रामप्रीत गुप्ता, अवधेश गुप्ता, भिखारी गुप्ता आदि का घर जलकर राख हो गया। किसी तरह ग्रामीणों एवं अग्निशमन दस्ता के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वही इस आगलगी से घर में रखा, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, गहना, आदि सहित लाखो की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार राय घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि आग ऐसे समय लगा कि कोई सामान बाहर नहीं निकल पाया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। मुखिया ने मुवावजे को लेकर अग्निपीड़ितों को आस्वासन दिया।