


भितहां से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट….
बगहा/भितहां। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहां थाना पुलिस की ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चला कर चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चोरी की पावरट्रेक ट्रैक्टर व ट्राली को लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है जिसको लेकर थाना के सामने गहन जांच शुरू की गई जिसमें चोरी की पावरटेक ट्रैक्टर व ट्राली को जप्त करते हुए चालक भानु सिंह पिता रामनाथ सिंह ग्राम राजघाट गोबराही बिजुआ थाना श्रीनगर पूजहां पटजीरवा जिला पश्चिमी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है वही बताया जा रहा है कि हाल मोकाम मठिया बुजुर्ग थाना तमकुही राज कुशीनगर का निवासी है। इस संबंध में कांड संख्या दर्ज कर उक्त व्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है।