बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी से हरपुर जाने वाली सड़क के कॉमन प्लाट के समीप बालू लदी ट्रैकटर ट्राली को पुलिस ने जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एस आई शिवशंकर पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई जिसमें बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को परसौनी हरपुर मार्ग के परसौनी कॉमन प्लाट के समीप से जप्त किया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना बेतिया खनन विभाग को दे दी गई है। जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।