पवनसूत हनुमान की आराधना में लीन रहे श्रद्धालु।

0
784

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के सेनुवरिया पंचायत स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हनुमान आराधना कार्यक्रम में भेडिहारी के व्यास सुभाष कुमार और उनके सहयोगियों ने भक्त शिरोमणि पवन पुत्र हनुमान की वीर गाथा को प्रस्तुत कर सबको भाव विह्वल कर दिया। ब्यास सुभाष कुमार ने हनुमान चालीसा, हनुमान साठिका, बजरंग बाण, हनुमत सतवन, सुंदरकांड लंका कांड आदि थी मनमोहक प्रस्तुति कर सबको बजरंगबली भक्ति रूपी सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत शारदा भवानी रखें सभा बीच लाज काफी भावना पूर्ण रहा। वही औलाद के लिए मां के प्यार में समर्पित जग में माई बिना केहू सहाई ना होई सबको आंसू बहाने पर विवश कर दिया। नेपाल से पधारे व्यास मेघनाथ गिरी ने मानव तन के बारे में गीत प्रस्तुत किया मानव तन क्या है चंद सांसों कि लड़ियां है। उन्होंने जन्म मरण के बारे में मार्मिक प्रसंग छेड़ते हुए गुनगुनाया की जाएगा जब जहां से कुछ भी ना पास होगा “दो गज कफन का टुकड़ा तेरे लिबास पर होगा” उनकी प्रस्तुति को जबरदस्त ढंग से सराहा गया।

इस अवसर पर उपस्थित पंचायत की मुखिया ज्योति श्रीवास्तव पति रिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि हनुमान जी की सेवा करने से भक्तों के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। विश्व शांति भारत की एकता अखंडता सांप्रदायिक सौहार्द समृद्धि के निमित्त महावीर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना समस्त गांव वालों के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर मुखिया पति समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव, अंगद सिंह, समिति सदस्य विक्रम साह, राजू साह, फुलेना साह, शांति देवी, रीता देवी, बुधिया देवी, ज्ञानती देवी, बंका साह ,बिंदा साह, मदन पांडे आदि श्रद्धालु उपस्थित थे। देर संध्या तक चले इस क्षेत्र धार्मिक उत्सव में जय बजरंगबली संकट मोचन हनुमान की जय के जयघोष से वातावरण गुंजित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here