


बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत की मुखिया शैल देवी ने मुख्य मंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना का दावा व आपत्ति को ले आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि के विस्तार के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है। मुखिया ने बताया कि इस संदर्भ में बीडीओ बगहा एक ने 24 जून को एक आदेश पत्र भेजा था जिसमें दावा व आपत्ति 28 जून से 30 जून तक जमा किया जाना था। लेकिन बकरीद व बारिश के कारण सभी लोगों के आवेदन जमा नहीं कराए जा सके।इसलिए आवेदन की तिथि विस्तार कराने के लिए आवेदन दी है। जिससे पंचायत के सभी लाभुकों का फॉर्म जमा कराया जा सके। इस संदर्भ में मुखिया ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला विकास आयुक्त व जिलाधिकारी को भी आवेदन भेजा गया है।