बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव में गुरुवार को एक बाइक के डिक्की से 20 पैकेट देशी शराब जब्त किया गया। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक चालक डिक्की में शराब लेकर जा रहा है। तत्काल ए एस आई अविनाश कुमार निराला के नेतृत्व में सशस्त्र बल को रवाना किया गया। पतिलार बाजार के पास पुलिस को देखते ही बाइक चालक बाइक को छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। वही बाइक की जांच करने पर डिक्की से 20 पॉलिथीन पैकेट जिसके प्रत्येक पैकेट में 200 एम एल देशी शराब मिला। वही बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए वाई 9741 को जब्त कर थाना लाया गया। वही इस संदर्भ में बिहार उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत पतिलार मतौरा टोला निवासी सिकंदर यादव पर प्राथमिकी संख्या 197/2023 दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।