मझौलिया में बेखौफ चोरों ने अहवर शेख पसवास चौक स्थित इंडिकैश एटीएम को बनाया निशाना। गैस कटर की सहायता से उड़ाए 2 लाख 74 हजार रुपये, चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद।

0
1311

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। नकाबपोश चोरों ने बीती रात्रि अहवर शेख पंचायत के पासवान चौक स्थित इंडिकैश एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटकर कैश बॉक्स में रखें 2 लाख 74 हजार रुपये उड़ाकर भाग खड़े हुए जिसकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना पाकर घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने गहन जांच-पड़ताल करते हुए उपस्थित लोगों से आवश्यक पूछताछ की । फ्रेंचाइजी आनंद कुमार ने बताया कि घटना लगभग बीती रात्रि 2:00 बजे की है। जहाँ अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर की सहायता से काट कर वारदात को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नकाबपोश अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इंडिकैश एटीएम में कुल 4 लाख रुपये थे जिसमें ग्राहकों द्वारा 1 लाख 26 हजार रुपये निकासी की गई थी शेष बचे 2 लाख 74 हजार रुपये अज्ञात चोरों ने गैस कटर की सहायता से बोल्ट बॉक्स काटकर चुरा लिया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here