मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट……
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मधुबनी प्रखंड के बरवा पंचायत के घघवा गांव में टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए यूनिसेफ के बी0 एम0 सी0 संतोष सिंह राठौर ने बताया कि स्वास्थ केंद्र द्वारा डोर टू डोर जाकर खसरा, रूबेला, मियादी बुखार, आदि का टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को घघवा गांव में, तथा आगंनबाडी केंद्र संख्या 145 पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में एएनएम रीता देवी, आशा सरोज देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका शशि चौबे के द्वारा टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि बीमारियों को जड़ से भगा दिया जाय। इसके लिए स्वस्थ विभाग लगातार काम करता है। वही बच्चों में टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।