लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों को कचरा मुक्त बनाने का है प्रयास।
मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय के निर्देश पर मझौलिया प्रखंड के पंचायतों में कचरा संग्रहण घर बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है इसी कड़ी में शेख मझरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 के में कचरा संग्रह घर का निर्माण अंतिम चरण में है मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया हरिलाल यादव ने बताया कि इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। पंचायत को सुंदर गांव स्वच्छ गांव अभियान के तहत जिला एवं सूखा कचरा संग्रह के लिए निर्धारित डस्टबिन का वितरण कर दिया गया है।
कचरा संग्रह घर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है उन्होंने पंचायत वासियों से पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर तथा आदर्श पंचायत बनाने में सहयोग की अपील की है। कचरा संग्रह घर के निर्माण में पंचायत सचिव उमेश पटेल, कनीय अभियंता रामादेवी कुर्मी, वार्ड सदस्य बगड़ी देवी, समाजसेवी दिलीप कुमार सहित अन्य की सराहनीय भूमिका है वही रामजीत यादव ,बुनील यादव,योगेंद्र यादव , नरेश सहनी ,तुलसी साह , बच्चा लाल यादव आदि ग्रामीणों ने मुखिया को साधुवाद दिया है।