मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। इन दिनों मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि चोरी की घटनाएं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है । ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के वार्ड नम्बर 5 बाबू टोला निवासी राम जय सिंह की पत्नी देवन्ति देवी की बाइक बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर से चुरा लिया । जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर जीरो 5 ए भी 1874 है । घटना के संदर्भ में ने पीड़िता देवन्ति देवी पुत्र सरपंच प्रत्याशी सचिन कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दी गई है।बहुत जल्द ही बाइक चोरी की उद्भेदन कर दी जाएगी।